Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » यशभारती सम्मान पाने वालों की पेंशन के लिए धनराशि जारी

यशभारती सम्मान पाने वालों की पेंशन के लिए धनराशि जारी

लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। यश भारती सम्मान से सम्मानित विभूतियों को 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। राज्य के संस्कृति विभाग की सचिव अनीता सी़ मेश्राम की ओर से इस बाबत सोमवार शाम शासनादेश जारी किया गया।

शासनादेश में कहा गया है कि यह धनराशि पेंशन के लिए तय किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप विभूतियों के चयन और वितरण की तारीख तय होने के बाद ही इस्तेमाल की जा सकेगी।

कहा गया कि अब तक कुल 141 लोगों को यश भारती सम्मान मिल चुका है, जिसमें से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों का निधन हो चुका है। बाकी लोगों में कई बड़ी हस्तियों ने भी इस पेंशन के लिए आवेदन किया है।

संस्कृति विभाग को अभी तक फिल्म अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की तरफ से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें और उनके अभिनेता पति अमिताभ बच्चन को यह पेंशन नहीं चाहिए।

यश भारती के अलावा पद्म सम्मान से सम्मानित कई विभूतियों ने भी 50 हजार रुपये महीने मिलने वाली इस पेंशन को पाने के लिए आवेदन किया है।

इन आवेदनों पर विचार करने के लिए एक बैठक हो चुकी है। इसके बाद एक बैठक और होनी है। उसके बाद मुख्यमंत्री से चयनित नामों पर स्वीकृति ली जाएगी।

यशभारती सम्मान पाने वालों की पेंशन के लिए धनराशि जारी Reviewed by on . लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। यश भारती सम्मान से सम्मानित विभूतियों को 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर लखनऊ, 23 फरवरी (आईएएनएस)। यश भारती सम्मान से सम्मानित विभूतियों को 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये की राशि जारी कर Rating:
scroll to top