साना, 31 अगस्त (आईएएनएस)। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना द्वारा उत्तरी यमन के सादा शहर पर बुधवार को किए गए हवाई हमले में लगभग 16 लोग मारे गए। यह शहर हौती विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर औरत और बच्चे हैं। सादा के एक घर पर हमला हुआ जिसमें तीन परिवार रहते थे।
लगातार और तीव्र रूप से हो रहे हवाई हमले की वजह से बचाव दल को मलबे से जीवित लोगों को निकालने में बाधा पहुंची।
शहर के अल-बरका इलाके के लोगों ने मीडिया को बताया कि अभी भी मलबे में दबे लोगों की खोज जारी है।
मंगलवार को राजधानी साना में गठबंधन सेना के हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई थी।
इन हमलों का निशाना अल-रवाडा स्थित मकान और सैन्य अकादमी थे।