नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को कहा कि यमन में हवाई बमबारी की चपेट में आई दो नौकाओं पर सवार छह भारतीयों की मौत हो गई और एक लापता है।
एक बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि गुरुवार को दो नौकाओं में सवार लापता व्यक्तियों के छह शवों को बरामद कर लिया गया और उन्हें जिबूती में सैन्य अस्पताल लाया गया।
विकास ने कहा कि आठ सितम्बर को दो नौकाएं ‘मुस्तफा’ और ‘असमार’ यमन में जारी संघर्ष में हवाई बमबारी की चपेट में आ गईं थी। इन नौकाओं में 21 भारतीय सवार थे। इस घटना के बाद 14 भारतीयों को बचा लिया गया, जबकि सात अभी भी लापता हैं।
घटना के बाद बचाए गए 14 भारतीय हुदयदाह में सुरक्षित हैं। इनमें से चार भारतीयों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि सभी 14 भारतीय अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में हैं। भारतीय मिशन यमन में स्थानीय अधिकारियों और संपर्को के साथ लापता हुए एक भारतीय के ठिकाने का पता लगा रहा था।
विकास ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और हुदयदाह में धार्मिक प्रथाओं के अनुसार मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए उनकी मौखिक सहमति भी ले ली गई है।
उन्होंने कहा कि जिबूती में यमन के शिविर कार्यालय में भारतीय दूतावास अधिक जानकारी के लिए अधिकारियों और स्थानीय जानकारों के साथ लगातार संपर्क में है।