संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत के कार्यालय के सूत्रों के हवाले से कहा, “संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इस्माइल शेख आउड ने यमन के प्रतिनिधिमंडल से शांतिपूर्ण व व्यवस्थित परिवर्तन के हालात वापस लाने के मौके का फायदा उठाने का अनुरोध किया है।”
संयुक्त राष्ट्र के दूत ने शांति वार्ता में शामिल पक्षों से नागरिक सेना व सशस्त्र समूहों की वापसी, अंतरिम सुरक्षा व्यवस्था, सरकारी संस्थानों को फिर से बहाल करना, राजनीतिक वार्ता बहाल करने सहित वार्ता में रचनात्मक रूप से शामिल होने का अनुरोध किया।
संयुक्त राष्ट्र के दूत ने कहा, “वार्ता में संबंधित पक्षों की हिस्सेदारी का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।” उन्होंने मध्य-पूर्व देशों के प्रतिनिधिमंडल से खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) पहल व राष्ट्रीय संवाद सम्मेलन के आधार पर शांतिपूर्ण व व्यवस्थित परिवर्तन की स्थिति वापस लाने के मौके का फायदा उठाने का अनुरोध किया।