Saturday , 6 July 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » यमन में अल कायदा ने 3 सैनिकों की हत्या की

यमन में अल कायदा ने 3 सैनिकों की हत्या की

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अल कायदा के कई आतंकवादियों ने दक्षिणी प्रांत अबयान में अहवार इलाके के प्रवेश द्वार पर स्थित एक जांच चौकी पर हमला कर दिया।

पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एक स्थानीय सैन्य अधिकारी ने कहा, “लेकिन हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस दौरान लगभग तीन सैनिक मारे गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।”

यमन में मध्य पूर्व में अति सक्रिय व इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध अल कायदा के आतंकवादियों की गहरी पैठ बन चुकी है।

शिया हौती समूह व सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के बीच मार्च में शुरू हुए युद्ध से ही यमन के सुरक्षा हालात में बेहद गिरावट आई है।

मार्च से लेकर अब तक हवाई हमले और जमीनी युद्ध में छह हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से आधे नागरिक हैं।

यमन में अल कायदा ने 3 सैनिकों की हत्या की Reviewed by on . सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अल कायदा के कई आतंकवादियों ने दक्षिणी प्रांत अबयान में अहवार इलाके के प्रवेश द्वार पर स्थित एक जांच चौकी पर हमला कर दिया।पहचान जाहि सेना के एक अधिकारी ने कहा कि अल कायदा के कई आतंकवादियों ने दक्षिणी प्रांत अबयान में अहवार इलाके के प्रवेश द्वार पर स्थित एक जांच चौकी पर हमला कर दिया।पहचान जाहि Rating:
scroll to top