साना, 21 मार्च (आईएएनएस)। यमन के दक्षिणी प्रांत लाहज में शुक्रवार शाम सरकारी संस्थानों पर अलकायदा के आतंकवादियों के हमले में 20 सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
यह जानकारी एक सैन्य अधिकारी ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक सैन्य अधिकारी ने बताया, “अलकायदा से जुड़े संदिग्ध बंदूकधारियों ने लाहज प्रांत की राजधानी हौता शहर में सरकारी परिसर और खुफिया कार्यालय पर एक साथ हमले किए, जिनमें लगभग 20 सैनिकों की मौत हो गई और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।”
अधिकारी ने बताया कि हमले में बहुत से सैनिक घायल भी हुए। इसके साथ ही हमलावरों ने कुछ अधिकारियों का अपहरण भी कर लिया।
हमलावरों ने शहर के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास जांच चौकियां बनाकर शहर को पूरी तरह कब्जे में लेने की कोशिश की।
यमन में शिया हौती समूह द्वारा राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी का समर्थन करने वाली सेना एवं जनजातीय मिलिशिया का विरोध शुरू करने के बाद से सुरक्षा बदहाल हुई है।
शुक्रवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने एक ऑनलाइन बयान में राजधानी साना और सादा प्रांत में हुए तीन बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 137 लोग मारे एग थे।