तेहरान, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान ने गुरुवार को पाकिस्तान को इस बात के लिए सराहा कि उसने सऊदी अरब द्वारा अपने गरीब पड़ोसी यमन पर किए गए ‘जानलेवा’ सैन्य आक्रमण में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
तेहरान, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान ने गुरुवार को पाकिस्तान को इस बात के लिए सराहा कि उसने सऊदी अरब द्वारा अपने गरीब पड़ोसी यमन पर किए गए ‘जानलेवा’ सैन्य आक्रमण में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
प्रेस टीवी के अनुसार ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शामखानी ने गुरुवार को इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। उन्होंने यमन के मामले में सैन्य दखलंदाजी से मना करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले का स्वागत किया।
शामखानी ने कहा कि कुछ देशों द्वारा अपनी राजनैतिक इच्छा दूसरे देशों पर थोपा जाना क्षेत्र में अस्थिरता और अस्थायित्व की वजह बनता है।
बीते अप्रैल माह में पाकिस्तानी सांसदों ने यमन पर हमले के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन में शामिल होने के खिलाफ मत दिया था।
पाकिस्तान की संसद ने प्रस्ताव पारित कर सरकार से यमन के मामले में तटस्थ रहने का आग्रह किया था।
यह प्रस्ताव ईरान के विदेश मंत्री के पाकिस्तान दौरे के खत्म होने के दो दिन बाद पारित किया गया था।
यमन के हौती विद्रोहियों पर सऊदी अरब के नेतृत्व में हवाई हमला 26 मार्च से जारी है। सऊदी अरब चाहता है कि विद्रोहियों द्वारा अपदस्थ किए गए राष्ट्रपति अब्द रब्बुह मंसूर हादी को फिर से सत्ता में वापस लाया जाए।
हमला शुरू होने के बाद से यमन में 7000 लोग मारे जा चुके हैं और 14000 के करीब घायल हो चुके हैं।