नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। यमन में भ्रष्टाचार से निपटने के सर्वोच्च राष्ट्रीय प्राधिकरण की प्रमुख अफराह सालेह मोहम्मद बदविलान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह से मुलाकात करेगा। यमन का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 19 से 23 जनवरी तक पांच दिन के भारत दौर पर आएगा।
यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्री से मुलाकात के अतिरिक्त नई दिल्ली में प्रवास के दौरान प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) कार्यालय और सीबीआई मुख्यालय का भी दौरा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल गाजियाबाद में सीबीआई अकादमी का भी दौरा करेगा और उनके प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेगा।
बयान के अनुसार, यमन अमेरिकी सहयोग (वाईएसीसी) के सदस्य भी भारत में भ्रष्टाचार से मुकाबला करने वाले प्रधिकरणों, सार्वजनिक अभियोजन पक्ष तथा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए राष्ट्रीय अखंडता प्रणाली के अध्ययन के लिए भारत का दौरा करेंगे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।