भोपाल-पर्यटन निगम द्वारा प्रदेश में 12 बोट क्लब संचालित किये जा रहे है जो कि पर्यटकों को नियमित रूप से जलीय पर्यटन की सुविधा प्रदान करते है प्रदेश में पर्यटन निगम के कुल 6 क्रूज बोट है जो कि किसी भी प्रदेश (जहां पर समुद्र तट नहीं है) से अधिक है। इस प्रकार मध्यप्रदेश जलीय पर्यटन के लिए एक क्रूजिंग स्टेट के रूप मंे स्थापित हो चुका है म.प्र. पर्यटन द्वारा क्रूज बोट के अलावा अत्याधुनिक बोट्स जैसे पैरासेलिंग बोट, जेट स्की एवं पर्यावरण अनुकूलित स्पीड बोट तथा ईको बोट्स का संचालन किया जाता है इन सभी जलयानों में अत्याधुनिक टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे पर्यटकों को जल क्रीडा का पूर्ण आनंद निर्भयता के साथ प्राप्त होता है, साथ ही पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान भी नहीं पहुंचता है। आधुनिक बोट्स के रखरखाव तथा चालन हेतु अत्यंत ही कुशल मानव संसाधन (स्किल्ड मेन पाॅवर) की आवश्यकता होती है जिन्हें जल क्रीडा में उपयोग हो रहे सभी यंत्रों का पूर्ण अनुभव हो तथा पर्यटकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से ले सकें ऐसे मेन पाॅवर के प्रशिक्षण हेतु भारत में एक मात्र प्रशिक्षण संस्थान गोवा में स्थित है, और वहाॅं पर प्रशिक्षण हेतु शुल्क भी अधिक है।
कुशल मानव संसाधन (स्किल्ड मेन पाॅवर) को जल क्रीडा कर्मी (वाटर मेनशिप) की ट्रेनिंग हेतु पर्यटन निगम के द्वारा नए तरीके से पहल की जाकर एक नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी बोट क्लबों में संचालित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण भारतीय नौ सेना के सेवा निवृत्त अधिकारियों के द्वारा दिया जाता है जिन्हें 30 से 40 वर्ष का समुद्री अनुभव है और वह भारतीय नौ सेना के कई प्रशिक्षण संस्थानों में कार्य कर चुके है। प्रशिक्षण एक केप्सूल कोर्स के रूप में योजना बद्ध तरीके से शुरू किया गया है तथा इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पावर बोट हेंडलिंग, बोट केे इंजन का रखरखाव तथा खोज एवं बचाव कार्य (सर्च एण्ड रेस्क्यू) का प्रशिक्षण तथा प्रथामिक उपचार का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें बोट क्लब के पास के गांवों के नौजवान भी शामिल है जिन्हेें भविष्य में आवश्यकता पडने पर बोट क्लब में रोजगार दिया जा सके।
प्रशिक्षण का पहला बैच दिनांक 11 मई, 2015 से तवा रिजोर्ट में, दूसरा बैच दिनांक 25 मई, 2015 से बोट क्लब इंदिरा सागर (खण्डवा) तथा तीसरा बैच दिनांक 08 जून, 2015 से बोट क्लब तिगरा (ग्वालियर) में प्रारंभ होगा। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को रहने खाने की सुविधा तथा ट्रैक सूट पर्यटन निगम द्वारा प्रदाय किया जाएगा एवं प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर उन्हें ‘‘सी मेन शिप ट्रेनिंग’’ (ैमं डंद ैीपच ज्तंददपदह) का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जिसका उपयोग प्रशिक्षार्थी रोजगार प्राप्त करने हेतु कर सकेंगे।
म.प्र. पर्यटन द्वारा आयोजित यह ट्रेनिंग लेफ्टिनेन्ट डी.एस. मिश्रा, पेटी आॅफिसर एस.के. सिंह तथा पेटी आॅफिसर भानु एवं पेटी आफिसर आई.पी. सिंह जो कि क्रूज बोट के कैप्टिन है, के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह प्रशिक्षण पूरे वर्ष नियमित रूप से निगम के सभी बोट क्लबों पर संचालित किया जावेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- » गुना में BJP ऑफिस के लिए तोड़े गए भील आदिवासियों के घर
- » देश में लागू हुआ वक्फ कानून
- » MP में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर रोक नहीं
- » भारत बनाएगा अब या न्यूक्लियर सबमरीन बेस
- » घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी
- » भारतीय शेयर बाजार-सेंसेक्स 3000 पॉइंट गिरा, निफ्टी भी 4 फीसदी टूटा