यंगून, 28 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार की सेना में बच्चों की भर्ती रोकी जाएगी। सेना ने इस बारे में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में सेना ने 42 बाल सैनिकों को सेवा मुक्त कर दिया, जिसके बाद वे अपने परिवार के बीच लौट गए हैं। बीते एक साल में सेना से कुल 418 बाल सैनिकों को मुक्त किया जा चुका है।
जून 2012 से लेकर अब तक 595 बाल सैनिकों को सेवामुक्त किया जा चुका है, जिनमें से 70 फीसदी को पिछले 12 महीनों के दौरान सेवामुक्त किया गया।
सामाजिक कल्याण राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय सेवामुक्त किए गए बच्चों को शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा आय संबंधी गतिविधियों के लिए तत्काल सहायता प्रदान कर रहा है।
म्यांमार में यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा यूएन कंट्री टास्क फोर्स ऑन मॉनिटरिंग एंड रिपोर्टिग (सीटीएफएमआर) के उपाध्यक्ष बटरड्र बेनवेल ने कहा कि म्यांमार में चल रहे संघर्ष का बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए उन्हें किसी भी तरह के उत्पीड़न से बचाने के लिए इस तरह के प्रभावी प्रयासों का जारी रहना जरूरी है।
बच्चों को सैन्य सेवा में जाने से रोकने के लिए म्यांमार ने साल 2012 में सीटीएफएमआर के साथ 18 महीने की एक कार्य योजना पर हस्ताक्षर किया था, जिसे दिसंबर 2013 में अतिरिक्त छह महीने के लिए बढ़ाया गया।
नाबालिगों को सेना में भर्ती से रोकने के लिए देश ने जनवरी 2005 में एक कमेटी का गठन किया।