यांगून, 17 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार के शांति वार्ताकारों और जातीय सशस्त्र गुटों के बीच मंगलवार को यहां शांतिवार्ता बहाल हो गई है। इस शांतिवार्ता का उद्देश्य देशव्यापी संघर्षविराम समझौते को अंतिम रूप देना है।
यांगून, 17 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार सरकार के शांति वार्ताकारों और जातीय सशस्त्र गुटों के बीच मंगलवार को यहां शांतिवार्ता बहाल हो गई है। इस शांतिवार्ता का उद्देश्य देशव्यापी संघर्षविराम समझौते को अंतिम रूप देना है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, म्यांमार सरकार की यूनियन पीस-मेकिंग वर्क कमेटी (यूपीडब्लूसी) और 16 जातीय सशस्त्र गुटों का देशव्यापी संघर्षविराम समन्वयन दल (एनसीसीटी) के बीच सातवें दौर की शांतिवार्ता मूल रूप से पेश किए गए 104 बिंदुओं में से आठ मुख्य बिंदुओं पर केंद्रित होगी।
यूपीडब्लूसी पक्ष का नेतृत्व इसके उपाध्यक्ष यू आंग मिन और एनसीसीटी पक्ष का नेतृत्व यू नैंग हान था कर रहे हैं।
पिछले दौर की संघर्षविराम वार्ता सितंबर 2014 में आयोजित की गई थी।