यंगून, 4 मई (आईएएनएस)। म्यांमार के राष्ट्रपति यू थेन सेन ने सोमवार को कहा कि सरकार देशव्यापी संघर्षविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों ने स्वीकार किया है कि सिर्फ राजनीतिक समाधान के जरिए ही सशस्त्र संघर्ष को सुलझाया जा सकता है। यू थेन सेन ने जल्द से जल्द राजनीतिक बातचीत शुरू करने का आह्वान किया है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 2015 का आम चुनाव देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए एक निर्णायक पल होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों और आम जनता से चुनाव के सफल आयोजन और लोकतांत्रिक सुधार की सफलता के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया है।
म्यांमार के जातीय नेताओं का शिखर सम्मेलन देशव्यापी संघर्षविराम समझौते (एनसीए) के मसौदे पर चर्चा करने के लिए पिछले शुक्रवार को पैंगसैंग में शुरू हुआ। पैंगसैंग उत्तरी शान राज्य में वा जातीय समूह का स्वशासित क्षेत्र है।
एनसीए मसौदे पर मार्च में सरकार के शांति वार्ताकारों और जातीय सशस्त्र समूहों के बीच हस्ताक्षर हुए थे।
दोनों पक्षों के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी के बाद इस समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे।