यंगून, 7 अगस्त (आईएएनएस)। म्यांमार में विनाशकारी बाढ़ के बावजूद आम चुनाव आठ नवंबर को ही होंगे।
युनियन इलेक्शन कमीशन (यूईसी) के अध्यक्ष यू. टिन अये ने शुक्रवार को कहा, “चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का संवैधानिक प्रावधान होने के बावजूद म्यांमार में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के कारण इसकी तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, जिसमें अब करीब 90 दिन शेष हैं।”
सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा कि इस दिशा में बातचीत चल रही है कि सैन्य अड्डों में कराए जाने वाले चुनाव में पर्यवक्षकों और संवाददाताओं को आने की इजाजत दी जाए या नहीं।
युनियन इलेक्शन कमीशन के अनुसार, अब तक 56 राजनीतिक दलों के 2,073 उम्मीदवार चुनाव के लिए पंजीकरण करा चुके हैं।
यू. टिन अये ने पुष्टि की कि चुनाव में ग्रीन कार्ड धारकों को मतदान करने की अनुमति नहीं है।
नई सरकार का गठन 2016 की शुरुआत में होगा।