नेपीथा, 21 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति यू हटिन क्याव मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों के नाम अनुमोदन के लिए यूनियन पार्लियामेंट भेजेंगे।
इसकी घोषणा म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने सोमवार को की।
एनएलडी के प्रवक्ता जॉ मिंट मौंग ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने मंत्रिमंडल के पदों और क्षेत्रों तथा राज्यों में मुख्यमंत्रियों के लिए नामों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्ववर्ती सरकार यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) के भी कुछ सदस्यों को मंत्री बनाया जाएगा।
यू हटिन क्याव को पिछले सप्ताह नई सरकार के गठन के लिए भेजे गए अपने प्रस्ताव पर सोमवार को संसद में भाषण देना है।
उनके प्रस्ताव के मुताबिक, नई सरकार में 21 मंत्रालय और 18 मंत्री बनाए जाएंगे। निवर्तमान सरकार में क्रमश: 36 मंत्रालय व 32 मंत्री हैं।