नेपेडा, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार के कयाह राज्य में रविवार को हुए एक भूस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई। बचावकर्ताओं ने लापता लोगों की तलाश में सोमवार को तलाशी अभियान जारी रखा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, भारी बारिश रविवार दोपहर भूस्खलन का सबब बनी, जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्र में दो गांवों में 30 मकान जमींदोज हो गए।
सूत्रों ने कहा कि स्कूलों में पीड़ितों के लिए राहत शिविर और अस्पताल शुरू किए गए हैं। बचाव कार्य जारी है।