संयुक्त राष्ट्र, 12 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्लूएफपी) म्यांमार में 435,000 बाढ़ पीड़ितों को आपातकालीन खाद्य सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के हवाले से कह, “एक महीने की आपूर्ति के लिए चावल, छोले, खाद्य तेल, नमक और एक सप्ताह का राशन, बिस्किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि खाद्य सहायता के संदर्भ में डब्ल्यूएफपी म्यांमार सरकार, संयुक्त राष्ट्र की अन्य एजेंसियों और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
दुजारिक ने कहा, “अब तक, 213,000 से अधिक लोगों तक खाद्य सहायता पहुंच गई है।”
जून के बाद से भारी बारिश के कारण म्यांमार में भयानक बाढ़ का मंजर है। देश भर में 13 क्षेत्र और राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। मकान, खेत, रेलवे लाइन, पुल और सड़कें नष्ट हो गई हैं।
म्यांमार सरकार ने चार आपदा क्षेत्रों की घोषणा की है, जिसमें रखिने सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ के कारण देश में लगभग एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं।