नेपेडा, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को फैसला किया कि संवेदनशील माने जाने वाले कुछ इलाकों में चुनाव नहीं कराए जाएंगे, क्योंकि इन जगहों पर व्यवस्थित तरीके से चुनाव कराना असंभव है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आयोग ने कहा कि इन इलाकों में काचिन राज्य के 212 ग्रामीण इलाके, बागो क्षेत्र के 41 ग्रामीण इलाके, मोन राज्य का एक ग्राम्य इलाका और पांच बस्तियां और शान राज्य के 56 ग्रामीण इलाके शामिल हैं।
आम चुनाव आठ नवंबर को शुरू होगा।
आयोग ने संसद के चार स्तरी मतदान के लिए 1,163 निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित किए हैं।
इनमें से 330 निर्वाचन क्षेत्रों में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (निचले सदन), 168 में हाउस ऑफ नेशनलिटीज (ऊपरी सदन), 636 में रीजन या स्टेट पार्लियामेंट और 29 में राष्ट्रीय स्तर के लिए चुनाव होने जा रहे हैं।
आयोग के अध्यक्ष यू टिन अये के अनुसार, म्यांमार में 3.5 करोड़ लोग मतदान के पात्र हैं।
देशभर में कुल 41,000 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। यंगून क्षेत्र में 5,504 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।