नेपीथा, 30 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के नए राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने बुधवार को आंग सान सू की के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) की नीतियों पर आधारित चार लक्ष्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह यू हटिन क्याव की सरकार ने शपथ-ग्रहण किया। इसके बाद पहली बार संसद को संबोधित करते हुए क्याव ने यह संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय सामंजस्य, देशव्यापी शांति, एक संघीय संघ के उद्भव और लोगों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने का प्रयास करेगी।
क्याव ने राजनीतिक उद्देश्यों को दृढ़ता के साथ पूरा करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि उनका मंत्रिमंडल लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है।
क्याव और दो उपराष्ट्रपतियों व 18 मंत्रियों सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बुधवार को पद की शपथ ली।