नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत-म्यांमार सीमा पर आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए बेहद कारगर अभियान के लिए सेना की शुक्रवार को तारीफ की है। उन्होंने देश-विदेश में भारतीय सेना के राहत और बचाव कार्यो के लिए भी सेना की तारीफ की।
पर्रिकर ने 69वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सैनिकों को संबोधित करते हुए देश के लिए जान देने वाले सैनिकों के घरवालों के साथ एकजुटता भी जाहिर की।
उन्होंने सशस्त्र बलों को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोग देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा का काम कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्र विरोधी ताकतों के विध्वंसकारी मंसूबों से मातृभूमि को बचाने का भी काम कर रहे हैं।”
पर्रिकर ने म्यांमार में आतंकवादियों पर सेना की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, “पूरा देश आपके इस हिम्मत और जांबाजी से भरे ऑपरेशन की सराहना कर रहा है।”
रक्षामंत्री ने कहा, “सशस्त्र बलों ने बहुत प्रभावी तरीके से जम्मू एवं कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन की कोशिशों और इस बहाने सीमापार से घुसपैठ की कोशिशों को कुचल दिया।”