नई दिल्ली:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी से बहुत तेज बारिश होगी. पूरे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में, IMD ने अगले पांच दिनों में गरज और बिजली के साथ व्यापक हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश हो सकती है. जुलाई की शुरुआत में अलग-अलग तारीखों पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान है.