मोहाली (पंजाब), 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया।
मोहाली (पंजाब), 7 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 108 रनों से हरा दिया।
भारत द्वारा दिए गए 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 109 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए।
इसके साथ भारत ने चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 201 रन बनाए थे। जवाब में द. अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 184 रन बनाए थे। अश्विन ने पांच विकेट लिए थे।
पहली पारी के आधार पर 17 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए।
दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 14 नवम्बर से खेला जाएगा।