सिडनी, 7 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बल्ले के आकार को घटाने के प्रस्ताव का विरोध किया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए बल्ले के आकार को घटाने संबंधित नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। रिचर्डसन के अनुसार, फिलहार यह खेल बल्लेबाजों के ज्यादा अनुरूप हो गया है।
मोर्गन ने हालांकि इसका विरोध करते हुए कहा कि हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में दो नए गेंदों के इस्तेमाल की इजाजत और अधिकतम चार खिलाड़ियों को 30 गज की सीमा से बाहर रखने का फैसला गेंदबाजों के फायदे के लिए ही है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार मोर्गन ने कहा, “बल्ले के आकार को घटाने का विचार हास्यास्पद है।”
विश्व कप से पहले इंग्लैंड को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। यह मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट मैदान में खेले जाने हैं। इसके बाद टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 14 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी।