मैनचेस्टर, 2 जुलाई (आईएएनएस)। यूरो कप-2016 से बाहर होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले चुके स्वीडन के ज्लाटन इब्राहिमोविक ने कहा है कि वह इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़कर और नए मुख्य कोच जोस मोरिन्हो के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ज्लाटन ने अपने देश के लिए 116 मैच खेले हैं और 62 गोल अपने नाम किए हैं।
युनाइटेड के साथ एक साल का करार करने के बाद इब्राहिमोविक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “मैं मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ जुड़ने और प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह कहने की जरुरत नहीं है कि मैं जोस मोरिन्हो के साथ दोबारा काम करने को लेकरा काफी उत्सुक हूं।”
इब्राहिमोविक और मोरिन्हो ने 2008-09 में इंटर मिलान के लिए साथ काम किया है।
मोरिन्हो ने भी इब्राहिमोविक की तारीफ की और कहा, “ज्लाटन को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। उनके आकंड़े उनके बारे में सबकुछ बताते हैं। इब्रा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना 100 प्रतिशत देते हैं। उन्होंने विश्व की लगभग सभी फुटबाल लीग अपने नाम की हैं। अब उनके पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ लीग में खेलने का मौका है। मैं जानता हूं कि वह इस मौके को पूरी तरह भुनाएंगे और टीम को जीताने में मदद करेंगे।”