लखनऊ-कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ी तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मोदी बेईमान हैं। ‘बेईमान’ शब्द का प्रयोग करने की बाबत पूछे जाने पर उन्होंने फिर कहा, “मोदी बेईमान हैं और मैं संसद में भी यही कहूंगा।”
मोदी के गृह प्रदेश गुजरात से ही ताल्लुक रखने वाले मिस्त्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुका हूं, उनकी नस-नस से मैं वाकिफ हूं। जब कोई मुझसे मोदी के बारे में सवाल करता है तो मेरा खून खौलने लगता है।”
उत्तर प्रदेश के जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब मिस्त्री ने कहा कि मोदी ने जो वादे किए, उनमें से कोई उन्होंने पूरा नहीं किया।
उन्होंने मीडिया पर भी गुस्सा उतारा और कहा कि मीडिया का एक वर्ग कांग्रेस और उसके नेतृत्व को जानबूझकर निशाना बना रहा है।
कांग्रेस महासचिव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “कोई भाजपा से क्यों नहीं पूछता कि तीन महीने जेल में रहने वाला गुजरात का पूर्व गृह राज्यमंत्री भाजपा का अध्यक्ष कैसे बन गया।”
उन्होंने वर्तमान राजनीतिक माहौल में ‘नैतिकता’ जैसे शब्द के अर्थ खोने पर अफसोस जाहिर करते हुए गंभीर सवाल उठाया, “अगर हत्या करने वाला चुनाव जीत जाए, तो क्या हत्या का आरोप वापस हो जाएगा?”