नई दिल्ली, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को रियो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाजरिया को बधाई दी।
देवेंद्र ने मंगलवार को पुरुष वर्ग में हुई स्पर्धा में अपने ही रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 63.97 मीटर का प्रयास कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 36 वर्षीय एथलीट विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
मोदी ने अपने बयान में कहा, “देवेंद्र को पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतन पर इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई। वह इसके हकदार थे। हमें उन पर गर्व है।”
सोनिया ने अपने बयान में कहा, “पूरे देश को इस उपलब्धि पर गर्व है और भारत के लिए यह काफी अहम पल है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने देवेंद्र को खेलों और जीवन में असीम सफलता की शुभकामनाएं दी।
देवेंद्र ने इससे पहले 2004 एथेंस पैरालम्पिक में 62.15 मीटर का रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता था।