नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को गुड़ी पड़वा और उगादी जैसे नव वर्ष के त्योहार मना रहे देशवासियों को बधाई दी।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “नए साल के आगमन का जश्न मना देशवासियों को बधाई। यह साल खुशी और समृद्धि लाए।”
उन्होंने लिखा, “सिंधी चैती चांद के शुभ अवसर पर मेरे सभी दोस्तों को बधाई। हमें भगवान झूलेलाल से दिव्य आशीर्वाद मिले।”
“गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र के सभी दोस्तों को बधाई। अभूतपूर्व वर्ष के लिए प्रार्थना, खुशी और सफलता मिले।”
“उगादी के विशेष दिन पर मेरी तरफ से सभी को शुभकामनाएं। नया साल में हमारे समाज में शांति और समृद्धि आए।”
उन्होंने कहा, “हमारे नागरिकों को नवरेह की शुभकामनाएं। नया वर्ष हमारे जीवन में खुशहाली और सौहाद्र्र लाए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “सजीबू छीरोहा पर मणिपुर के लोगों को बधाई। यह साल आपकी इच्छाओं को पूरा करे।’
सोनिया गांधी ने अपने संदेश में सभी नागरिकों को गुड़ी पड़वा, उगाडी, नवरात्रि, चैती चांद, चैत्र शुक्लादि, सजीबू चैरिअोबा और ‘वासंतिक नवरात्रि’ की शुभकामनाएं दी।