नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
चड्ढा भारत विभाजन पर बन रही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए जगह का चुनाव करने भारत आई हुई हैं।
उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर मोदी के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीर साझा की।
उन्होंने मुलाकात का समय निकालने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और अपनी कमजोर हिंदी के लिए अफसोस जाहिर किया।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात शानदार रही। प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद। मेरी टूटी फूटी हिंदी के लिए क्षमा चाहती हूं।”
चड्ढा इस समय अपनी फिल्म ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ के संगीत नाट्य रूपांतरण और ब्रिटिश एशियन रिएलिटी ड्रामा ‘देसी रासकल्स’ में व्यस्त हैं।