सिंगापुर, 31 मई (आईएएनएस)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिणपूर्व एशिया के तीन देशों की दौरे के अंतिम चरण में गुरुवार को मलेशिया से यहां पहुंच गए।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “सिंगापुर के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने के अलावा, वह 18वीं शांगरी-ला वार्ता को भी संबोधित करेंगे।”
इससे पहले दिन में, मोदी ने क्वालालंपुर में मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की।
कुमार ने कहा, “दोनों नेताओं ने हमारे रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए फलप्रद विचार साझा किए।”
मोदी ने महातिर को प्रधानमंत्री बनने के लिए शुभकामनाएं दी।
दो दशकों तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे महातिर 92 वर्ष की उम्र में फिर से देश के प्रधानमंत्री बने हैं।
मोदी गुरुवार को सिंगापुर में एक व्यापारिक और सामुदायिक समारोह में शामिल होंगे और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज बैठक में हिस्सा लेंगे।
मोदी शुक्रवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलिमाह याकूब से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ एक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री शाम को शांगरी-ला वार्ता को संबोधित करेंगे। मोदी ट्रेक 1 वार्षिक अंतर-सरकारी सुरक्षा फॉरम में ऐसा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।