नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरोप लगाया कि वह कॉरपोरेट की सरकार है और उसने देश के किसानों व मजदूरों को पूरी तरह नजरंदाज कर दिया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यह सोच रहे हैं कि भारत की वास्तविक शक्ति उद्योगपति तथा कॉरपोरेट हैं, तो वे गलत हैं।
लोकसभा में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य होता है कि मोदी जैसे व्यक्ति देश के 60 फीसदी किसानों व मजदूरों की उपेक्षा करने की राजनीतिक गलती कैसे कर सकते हैं।
राहुल ने कहा, “वे इसका परिणाम जानते हैं। मुझे आश्चर्य है कि वे उन्हें कष्ट देने की गलती कैसे कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “आपकी सरकार अमीरों की और सूट-वूट वाले लोगों की है, जो यह नहीं समझते कि देश की वास्तविक शक्ति कॉरपोरेट में नहीं, बल्कि किसानों व मजदूरों में होती है।”
राहुल ने केंद्र सरकार पर किसानों को कमजोर करने का आरोप लगाया, ताकि उनकी जमीनें छीनकर उद्योगपतियों व कॉरपोरेट को दी जा सके।
उन्होंने कहा कि जब से राजग सरकार सत्ता में आई है, किसानों को दिए जाने वाले न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) में नाममात्र की बढ़ोतरी की गई है।
हाल में देश में गेहूं व अन्य फसलों की तबाही पर सरकार के आकलन की चर्चा करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रभावित फसलों का अलग-अलग आंकड़ा पेश किया।
उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री को यह सुझाव देना चाहूंगा कि वे खुद जाएं और देखें कि फसलों को किस प्रकार नुकसान पहुंचा है।”