नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।
यह मुलाकात शाह द्वारा द अशोक होटल में आयोजित रात्रिभोज से कुछ घंटे पहले हुई। रात्रिभोज के दौरान संभावित चुनाव परिणाम और चुनाव बाद के परिदृश्य पर चर्चा हुई।
बैठक में जिन मंत्रियों ने हिस्सा लिया, उसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, राधामोहन सिंह, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, चौधरी बीरेंद्र सिंह, उमा भारती और लोक जनशक्ति पार्टी के राम विलास पासवान तथा शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल शामिल थे।
शाह ने यह बैठक देश की सेवा के लिए मंत्रियों को धन्यवाद देने के लिए बुलाई थी।