भुवनेश्वर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के बारगढ़ में रविवार को एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता सज्जन शर्मा ने शनिवार को कहा, “यह राज्य में भाजपा की सबसे बड़ी रैली होगी। मोदी और अमित शाह राज्य में पहली बार किसी रैली को संबोधित करेंगे, जबकि कई अन्य केंद्रीय नेता किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।”
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी बारगढ़ में आयोजित इस सम्मेलन में शरीक होंगे।
शर्मा ने कहा कि नेता किसानों से बातचीत करेंगे और उनके लाभ के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर रोशनी डालेंगे।
पार्टी को उम्मीद है कि मोदी और शाह की यह यात्रा भाजपा को राज्य के नागरिकों से जोड़ने और राजनीतिक लाभ हासिल करने में मदद करेगी।
बारगढ़ शहर में चारों ओर पार्टी झंडे, पोस्टर्स, बैनर्स और मोदी, शाह, धर्मेद्र और जुएल ओराम के होर्डिग्स लगे हुए हैं।
ओडिशा पुलिस ने किसान सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह पहले ही स्थल का दौरा कर चुके हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले चुके हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन स्थल पर एसपीजी और एनएसजी के अलावा 65 पलटनों और 300 अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।