लखनऊ / वाराणसी, 29 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लोकनिर्माण व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दुनिया के किसी भी देश में जाते हैं तो विकास को लेकर बोलते ज्यादा हैं लेकिन करते कुछ नहीं।
शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में भी विकास के झूठे वादे किए, लेकिन यहां भी कुछ नहीं किया।
उन्होंने चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल परिसर में गुरुवार को प्रदेश सरकार की जनहितकारी समाजवादी पेंशन योजना के अंतर्गत 500 लाभार्थियों को चेक वितरित किया।
यादव ने केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को अपने 9 महीने के कार्यकाल में कुछ नहीं दिया। लोकसभा चुनाव में किए गए वादे भी भूल गए। न तो विदेशों से काला धन आया और न ही प्रति भारतीय परिवार के खाते में 20 लाख रुपया।
लोकनिर्माण और सिंचाई मंत्री ने कहा कि बनारस के विकास के लिए प्रदेश सरकार धन की कमी आने नहीं देगी। इसके लिए खजाना खुला है चाहे केंद्र सरकार पैसा दे या न दे।