वाराणसी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में एक रोडशो करेंगे। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
वाराणसी, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में एक रोडशो करेंगे। इसके एक दिन बाद शुक्रवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मोदी वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि मोदी रोडशो के लिए गुरुवार अपराह्न् यहां पहुंचेंगे। रोडशो लंका इलाके से शुरू होगा और अस्सी घाट, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट पर समाप्त होगा।
मोदी के रोडशो की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय को हराकर जीत हासिल की थी।
इस सीट के लिए मतदान अंतिम चरण में 19 मई को होगा।