नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघनों की शिकायतों पर निर्णय लेने के लिए मंगलवार को एक बैठक की।
मोदी और शाह पर लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक प्रोपगैंडा के लिए घृणास्पद भाषण देने और सशस्त्र बलों का इस्तेमाल करने के आरोप हैं। वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ नारे का इस्तेमाल करने से संबंधित शिकायतें हैं।
आयोग महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को बैठकें करता है।