पोर्ट लुईस, 11 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मॉरीशस पहुंचे। मॉरीशस उनके तीन देशों के दौरे का दूसरा पड़ाव है।
पोर्ट लुईस, 11 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मॉरीशस पहुंचे। मॉरीशस उनके तीन देशों के दौरे का दूसरा पड़ाव है।
मोदी सेशेल्स से यहां पहुंचे हैं और वह राष्ट्रपति राजकेश्वर पुरयाग तथा प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ से मुलाकात करेंगे।
जगन्नाथ मोदी के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे।
मोदी गुरुवार को मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
मोदी 12 मार्च को मॉरीशस की संसद को भी संबोधित करेंगे। वह गंगा तलाव और अप्रवासी घाट भी जाएंगे। दोनों स्थल भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के मॉरीशस पहुंचने की स्मृति से जुड़े हुए हैं। वह महात्मा गांधी संस्थान भी जाएंगे।
मोदी के दौरे के दौरान दो सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने हैं। एक सहमति पत्र आगालेगा में समुद्री एवं हवाई परिवहन सुविधा में सुधार करने से संबंधित है और दूसरा सामुद्रिक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित है।