शंघाई, 15 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीजिंग से शंघाई पहुंचे, जो उनकी तीन दिवसीय चीन यात्रा का अंतिम पड़ाव है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन यात्रा के अंतिम पड़ाव शंघाई पहुंच चुके हैं।”
इससे पहले दिन में मोदी ने बीजिंग में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से वार्ता की और कहा कि दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जो हमारे संबंधों की परिपक्वता तथा हमारी साझेदारी की सकारात्मक दिशा को दर्शाता है।
मोदी ने अपनी तीन दिवसीय चीन यात्रा की शुरुआत शांक्शी प्रांत की राजधानी शियान से की थी, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग का गृहनगर है।