ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक दौरे पर शनिवार को बांग्लादेश पहुंचे।
मोदी भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विशेष विमान राजदूत से ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।
मोदी शेख हसीना के साथ बैठक करेंगे और संपर्क तथा व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करार पर हस्ताक्षर करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शुक्रवार को ढाका पहुंची हैं। वह मोदी के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।