Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोदी बांग्लादेश के उद्योग संघ प्रमुखों से मिले

मोदी बांग्लादेश के उद्योग संघ प्रमुखों से मिले

ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ढाका में बांग्लादेश के उद्योग संघों के प्रमुखों से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर कहा, “मोदी प्रमुख उद्योग संघों के प्रमुखों से मिले।”

मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

मोदी ने रविवार सुबह पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पुरस्कार हासिल किया। यह पुरस्कार ढाका में एक समारोह में बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने प्रदान किया।

वह ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर भी गए और वहां पूजा-अर्चना की।

उसके बाद वह गोपीबाग स्थित रामकृष्ण मठ गए।

उन्होंने बारीधारा में भारतीय उच्चायोग की नई इमारत का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने छह परियोजनाएं भी लांच की। इन परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता भारत से मिली है।

मोदी बांग्लादेश के उद्योग संघ प्रमुखों से मिले Reviewed by on . ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ढाका में बांग्लादेश के उद्योग संघों के प्रमुखों से मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ढाका में बांग्लादेश के उद्योग संघों के प्रमुखों से मुलाकात की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप Rating:
scroll to top