नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नाडीज से शिष्टाचार भेंट की।
मोदी ने दोनों नेताओं से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के मौके पर मुलाकात की। स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण ने ही वर्ष 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आपातकाल के खिलाफ ‘संपूर्ण क्रांति’ का आह्वान किया था।
वाजपेयी और फर्नाडीज उन प्रमुख नेताओं में से हैं, जिन्होंने आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाई थी। वाजपेयी उस वक्त भारतीय जन संघ के नेता थे।
फर्नाडीज 1977 में जनता पार्टी के सत्ता में आने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में एक वरिष्ठ सदस्य रहे। उन्होंने 1994 में समता पार्टी की स्थापना की, जिसका बाद में जनता दल (युनाइटेड) में समन्वय हो गया।
वाजपेयी और फर्नाडीज दोनों ही कुछ अर्से से बीमार हैं और राजनीतिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते हैं।