नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकों को मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिये होने वाले धोखों से बचने के लिए आगाह किया।
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागरिकों को मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिये होने वाले धोखों से बचने के लिए आगाह किया।
मोदी ने रेडियो पर अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “लोगों को अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए उपहारों, ईनामों या अन्य योजनाओं के लुभावने प्रस्ताव दिए जाते हैं। इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।”
उन्होंने यह बात एक महिला के ऐसे ही धोखे का शिकार होने के बाद आत्महत्या करने की खबरों के संदर्भ में कही।
उन्होंने कहा, “प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जनता को लूटने के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। मैं एक सेवानिवृत्त व्यक्ति को जानता हूं, जिनकी एक बेटी विवाह के लायक है और उन्हें अपना घर भी बनाना है। उन्हें विदेश से ऐसे ही उपहार का प्रस्ताव मिला, जिसमें उपहार लेने के लिए उनसे कस्टम ड्यूटी के तौर पर पहले दो लाख रुपये जमा करने को कहा गया।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “डिजिटल अपराध के एक नए तरीके में अपराधी धोखे से आपके बैंक, क्रेडिट कार्ड का विवरण पता कर लेते हैं और जल्द ही खाते से सारे पैसे निकाल लिए जाते हैं। लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे लुभावने झांसों में नहीं फंसना चाहिए।”