नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश के सूखाग्रस्त हिस्सों को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे व आमजन की ओर से किए गए प्रयासों को सराहा।
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 19वें संस्करण में महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त लातूर प्रांत को पिछले दिनों ट्रेन से पानी की सौगात भेजने पर रेलवे को बधाई दी।
उन्होंने कहा, “रेलवे लातूर पानी भेजने में तत्पर रहा। यह बहुत प्रशंसनीय है, लेकिन देशभर में आमजन ने भी जलसंरक्षण की कई पहल कीं, जिन्हें कभी पहचान नहीं मिल पाई।”
मोदी ने इस क्रम में महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का उदाहरण दिया, जहां किसानों ने उन फसलों की खेती बंद कर दी है जिनमें ज्यादा पानी की जरूरत होती है।
मोदी ने कहा, “किसानों ने ईंख न उगाने का फैसला किया है। उन्होंने फलों व सब्जियों का रुख कर लिया है, जिनके लिए अपेक्षाकृत कम पानी की जरूरत पड़ती है।”