नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सलाम किया।
मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा, “राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैं बालिकाओं की अद्वितीय उपलब्धियों को सलाम करता हूं। राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका शानदार है।”
उन्होंने कहा, “आइये, हम लड़कियों के साथ भेदभाव को समाप्त करने की प्रतिज्ञा लें और यह सुनिश्चित करें कि हमारी बेटियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर मिले।”
साल 2008 से देशभर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है और इसका मकसद बालिकाओं को लेकर समाज में जागरूकता और सजगता पैदा करना है।
मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की और इसके तहत 72 वाहनों को हरी झंडी दिखाई थी, जो उन स्थानों पर जागरूकता पैदा करेंगे जहां लिंगानुपात खराब है।