पेरिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेउवे चैपेल स्थित भारतीय स्मारक में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
उत्तरी फ्रांस के नेउवे चैपेल के पास यह स्मारक उन 4,700 भारतीय सैनिकों व मजदूरों की याद में बना है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति दे दी थी।
प्रधानमंत्री द्वारा शहीदों को याद करते समय राष्ट्रगान बजाया गया।
मोदी शनिवार दोपहर टुलूज से उत्तरी फ्रांस के शहर लिली पहुंचे।
इससे पहले मोदी ने टुलूज स्थित एयरबस संयंत्र का दौरा किया और फ्रेंच अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) गए।
वह लिली से पेरिस के लिए रवाना होंगे, जहां वह फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी व भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।