टुलूज, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के टुलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी के दौरे के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली।
फ्रांस की यात्रा के दूसरे दिन टुलूज पहुंचे मोदी ने यहां फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी सीएनईएस का दौरा किया, जहां प्रवासी भारतीय छात्रों ने मोदी को चारों ओर से घेरकर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
मोदी ने बाद में एक ट्वीट में लिखा, “हम सब वहां पर सबसे बढ़िया सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।”
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर के जरिए कहा, “युवा अक्सर सेल्फी लेना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके लिए ऐसा करना पड़ता है।”
प्रवासी भारतीय विद्यार्थियों ने वहां मीडिया को बताया कि वे अपने देश में प्रतिभा पलायन की समस्या का हिस्सा नहीं हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश वापस लौटने का इरादा रखते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे, विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह में ‘मोदी’ ‘मोदी’ के नारे भी लगाए।