नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिनलैंड गणराज्य के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला को उनकी चुनाव में जीत और फिनलैंड गणराज्य का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि भारत और फिनलैंड के बीच स्वतंत्रता और लोकतंत्र के साझे मूल्यों पर आधारित मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
प्रधानमंत्री ने सिपिला को भेजे अपने पत्र में लिखा, “कृपया चुनाव में आपकी जीत और फिनलैंड गणराज्य के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।”
उन्होंने कहा, “हमारे दोनों देश के बीच लोकतंत्र और स्वतंत्रता के साझे मूल्यों पर आधारित मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। मैं द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “आपके व्यक्तिगत स्वास्थ्य और सुख समृद्धि और फिनलैंड की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आपके सभी प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं, क्योंकि आप फिनलैंड नेतृत्व की अपनी यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं।”