ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांग्लादेश दौरे के दूसरे दिन रविवार को राजधानी ढाका के लालबाग स्थित ढाकेश्वरी मंदिर के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चन की। मोदी ने इसके बाद रामकृष्ण मिशन का भी दौरा किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, “सुबह सवेरे मंदिर दर्शन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में श्री श्री ढाकेश्वरी मंदिर में पूजा की।”
श्री ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर सरकार के स्वामित्व के अधीन है और इसे बांग्लादेश के राष्ट्रीय मंदिर का दर्जा प्राप्त है। मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी ने मंदिर समिति के सदस्यों और मंदिर के वरिष्ठ सदस्य से मुलाकात की।
मंदिर प्रशासन ने मोदी को स्मृति चिन्ह भी दिया।
इसके बाद मोदी पास ही स्थित रामकृष्ण मिशन के दौरे के लिए गए, जहां मिशन के बौद्ध भिक्षुओं ने उनका स्वागत किया।