नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने गोखले को याद करते हुए उन्हें एक प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक करार दिया।
उन्होंने कहा, “गोपाल कृष्ण गोखले एक महान शख्सियत, एक प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। उनकी जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
गोखले का जन्म नौ मई, 1866 को हुआ था। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सर्वेट ऑफ इंडिया सोशायटी के संस्थापक थे।