पिछले दिनों अफगानिस्तान में हिमस्खलन के दौरान आई तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।
अपने संदेश में उन्होंने लिखा है कि भारत और अफगानिस्तान का शुरू से ही काफी घनिष्ठ संबंध रहा है। इस नाते वह इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि भारत हमेशा से ही अफगानिस्तान के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने अफगान राष्ट्रपति पर भरोसा रखते हुए कहा है कि वह इस समस्या से जल्द निजात पा लेंगे। यदि किसी तरह की कोई भी मदद अफगानिस्तान को चाहिए होगी तो उसके लिए भारत हमेशा तैयार है। पीएम की तरफ से अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत को राहत कार्यों के बाबत सही सलाह देने को भी कहा गया है।