new delhi;पीएम मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. मौजूदा लोकसभा में यह उनका संभवत: अंतिम संबोधन हो सकता है क्योंकि आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे. इस संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और अपनी तीसरी बार वापसी का दावा किया.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेंगोल- ये सब बहुत प्रभावशाली था. हम इसे हमेशा याद रखेंगे. संसद के इस नए भवन में जब राष्ट्रपति हमें संबोधित करने आई और जिस गौरव और सम्मान के साथ सेंगोल और पूरे जुलूस का नेतृत्व किया, हम सब उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. नए सदन में ये नई परंपरा भारत के आजादी के उस पवित्र पल का प्रतिबिंब जब साक्षी बनता है तो लोकतंत्र की गरिमा कई गुना ऊपर चली जाती है.
विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं. उनके भाषण के एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है.आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर हैं उससे भी अधिक ऊंचाई पर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे.