वाशिंगटन, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन से इतर कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव और स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान स्नाइडर अम्मान से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर बताया, “कजाकिस्तान के साथ संबंधों को नया आयाम देने की शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से मुलाकात की।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “स्विट्जरलैंड के साथ संबंधों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जोहान स्नाइडर अम्मान से मुलाकात की।”